सीएम योगी आज देंगे 180 करोड़ के तोहफे

सीएम योगी आज देंगे 180 करोड़ के तोहफे


तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर और संतकबीनगर जिले को 180 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम गोरखपुर और संतकबीरनगर के लिए 149 करोड़ की नौ परियोजनाओं का लोकार्पण 31 करोड़ की पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।


सीएम मंगलवार को 12:45 बजे शहर में आएंगे। वे 12:45 बजे से 1:45 बजे तक बढ़या ठाठर में पीपीगंज-मेंहदावल मार्ग पर राप्ती नदी पर सेतु के लोकार्पण समेत अन्य योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद 1:45 बजे से देवरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराह्न तीन बजे गोरखपुर आएंगे और रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे।


सीएम योगी चार दिसम्बर को 9:30 बजे से 11.30 बजे तक महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तीन बजे से 3:45 बजे तक सर्किट हाउस में फिक्की एवं गीडा के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले उद्यमी सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद 4 बजे से 5 बजे तक रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण करेंगे। सीएम रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे। पांच दिसम्बर को सुबह 9:50 बजे वह झारखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे। इस कार्यक्रम में गोरखपुर और संतकबीरनगर जिले के सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जाएजा भी लिया।


लोकार्पण गोरखपुर


- पीपीगंज-मेहदावल मार्ग पर राप्ती नदी सेतु एवं पहुंच मार्ग का लोकार्पण - 14.52 करोड़


- सोनबरसा पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य - 19.58 करोड़


- करमैनी बलुआ खड़खड़िया मार्ग का चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण - 29.63 करोड़


- धानी खड़खड़िया विश्रामपुर चौराहा मरहठा मार्ग चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण: 15.59 करोड़


- कन्टाइन मां स्थान बीएमटी मार्ग से नतवर पडरहवा फरदहनी जसवल मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण - 29.76 करोड़


- जंगल कौड़िया ब्लाक मुख्यालय से डोमिनगढ़पुल तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण - 34 करोड़


शिलान्यास गोरखपुर


- जंगल कौड़िया से तुर्कवलिया होते हुए जसवल चौराहा चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण - 14.16 करोड़


लोकार्पण संतकबीनगर


- बढ़वा ठाठर में गोशाला निर्माण कार्य - 57.54 लाख


- मेंहदावल बस स्टेशन का निर्माण कार्य - 2.60 करोड़


- परसा पाण्डेय में इंटर कालेज का निर्माण - 2.38 करोड़


संतकबीरनगर शिलान्यास


- राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना परसा शुक्ल ग्राम पंचायत - 1.68 करोड़


- राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना करौदा पंचायत योजना - 1.52 करोड़


- राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना लौहरसन पंचायत योजना - 2.65 करोड़


- मेंहदावल में अग्निशमन केंद्र के आवासीय एवं अनवासीय भवनों का निर्माण - 10.54 करोड़